Online Satta: ऑनलाइन सट्टा संचालक और सटोरियों के बीच मारपीट, थाने में किया जोरदार हंगामा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों जुआ सट्टा को लेकर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस लगातर सट्टेबाजों पर शिकंजा कस रही है। इसी बीच सट्टे के पैसों की लेनदेन को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। ऑनलाइन सट्टा संचालक और सटोरियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी से लगे तिल्दा इलाके में सट्टे के पैसों की लेनदेन को लेकर ऑनलाइन सट्टा संचालक और सटोरियों के बीच मारपीट हुई है। बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद सट्टा संचालक और उसके बेटे ने थाने में जमकर हंगामा किया है। वहीं, अब पुलिस ने दोनों पक्षों के रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।