November 24, 2024

पाकिस्तान : कराची स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला, नौ की मौत

कराची।  पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की इमारत को निशाना बनाया गया है।  ताजा जानकारी के अनुसार, हमले में नौ लोगों की मौत हो गई है, जबकि आर्य (Ary) न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कराची स्थित पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (पीएसएक्स) में गोलीबारी और ग्रेनेड हमले में करीब दो नागरिकों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए हैं. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएसएक्स की इमारत में चार आतंकवादियों ने धावा बोलने के बाद गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने कहा कि चार में से तीन आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि एक अभी भी इमारत के अंदर छिपा हुआ है.

आतंकवादियों ने इमारत के मुख्य द्वार पर ग्रेनेड हमला किया और अंधाधुंध गोलीबारी के बाद इमारत के अंदर प्रवेश किया.

घायल लोगों में पीएसएक्स इमारत के बाहर तैनात एक पुलिस अधिकारी और सुरक्षा गार्ड भी शामिल है. वहीं आस-पास के इलाकों को पुलिस और रेंजर्स के जवानों ने सील कर दिया है.

पीएसएक्स इमारत के अंदर से लोगों को पीछे के दरवाजे से बाहर निकाला गया. पीएसएक्स के निदेशक आबिद अली हबीब ने कहा, ‘पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है.उन्होंने आगे कहा, वह पार्किंग एरिया से आए और सभी पर खुलेआम गोलीबारी करने लगे. 

error: Content is protected !!