December 26, 2024

लोगों को ‘वश’ में करने के लिए खास पदार्थ बनाने का दावा करने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार

gfg

चेन्नई।  तमिलनाडु के त्रिची में एक ज्योतिषी ने लोगों को वश में करने के लिए छिपकली के शरीर से एक विशेष उत्पाद तैयार करने का दावा किया है।  उसका कहना है कि इससे लोगों को वश में किया जा सकता है।  मामला सामने आते ही त्रिची वन विभाग के अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

29 साल की पेरियासामी जो लगभग एक साल से ज्योतिष के क्षेत्र में काम कर रहे थे. उन्होंने छिपकली के शरीर के अंगों से एक खास काजल बनाया. उसने दावा है कि इसका उपयोग वह लोगों का वशीकरण करने के लिए कर सकता है.उसने छह महीने पहले यू ट्यूब चैनल पर इस काजल के बनाने की प्रक्रिया के बारे में एक वीडियो अपलोड किया था. इन सब के बाद, पेरियासामी को आज वन विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया.उसने कुछ समय पहले पूर्णिमा कब्रिस्तान पूजा, घर से ज्योतिष सीखने और तमाम तरह के वीडियो बनाकर यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किए थे.  

error: Content is protected !!