November 30, 2024

ट्रैफिक सिपाही की घुस लेते तस्वीरे हुई वायरल, एसपी ने किया निलंबित

०० कार के लाइसेंस पर ड्राइवर चला रहा था भारी वाहन, जांच में पकड़ाया तो सिपाही को दी घूस
०० इंस्पेक्टर कृष्णचंद्र सिदार अंडर अजीत की ड्यूटी थी उन्हें जारी किया गया कारण बताओ नोटिस
रायपुर| रायपुर पुलिस की घूसखोरी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। विभाग की किरकिरी होने के बाद अफसरों ने एक पुलिस कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है, जो इस घूसखोरी के मामले में शामिल था। रायपुर शहर के बहुत से चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग जारी है। इन्हीं में से कुछ जगहों पर अक्सर लोगों से वसूली की जाती है। अब एक चौराहे पर वसूली की तस्वीरें सामने आई हैं।

मामला वीआईपी रोड चौराहे का है। यहां पदस्थ ट्रैफिक इंस्पेक्टर कृष्ण चंद्र सिदार के अंडरकरने वाले कांस्टेबल अजीत साहू ने घूसखोरी की है। एक ड्राइवर को कांस्टेबल अजीत ने रोका था, कागजात की जांच की गई पाया गया कि कार के लाइसेंस पर ड्राइवर बड़े वाहन चला रहा है। कांस्टेबल अजीत ने इसके बाद ड्राइवर से कहा कि अब फाइन देना होगा। मामला फंसता देख ड्राइवर ने कांस्टेबल से कहा कि 100 रुपए ले लो और जाने दो। जवाब में अजीत ने कहा कि 100 रुपए का जमाना गया, 200 रुपए दे। ड्राइवर ने धीरे से रुपए कांस्टेबल को रुपए पकड़ा दिए और चलता बना। मगर इस पूरी घटना को वह अपने मोबाइल पर बड़ी चालाकी से रिकॉर्ड कर रहा था, बाद में यह वीडियो उसने बड़े अफसरों को भेजकर अजित के खिलाफ शिकायत कर दी। मामला पता चला तो आरक्षक अजीत साहू को चलानी कार्रवाई के दौरान वसूली के मामले में निलंबित कर दिया गया। उसे अब पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है। ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर को इस पूरे मामले में जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। जिन इंस्पेक्टर कृष्णचंद्र सिदार अंडर अजीत की ड्यूटी थी उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version