April 11, 2025

दुर्ग ​जेल में योजना बनाई ..और ओडिशा से डेढ़ करोड़ के कीमती जेवरों पर किया हाथ साफ़, आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

16089823405
FacebookTwitterWhatsappInstagram

कवर्धा।  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जेल के भीतर बैठकर ओडिशा में ज्वेलरी दूकान लूट की योजना बनाकर घटना को अंजाम देने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध उड़ीसा राज्य में अपराध पंजीबद्ध होने से ट्रांजिट रिमांड में ले जाया गया है। 

गौरतलब है कि ओडिशा से डेढ़ करोड़ रुपयों के कीमती सोने के जेवर चोरी कर लिये जाने की रिपोर्ट पर छत्तीसगढ़ के कवर्धा में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।  पुलिस को संदेही की पतासाजी के लिए हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के लिए विशेष टीम गठित की गई।  उक्त टीम द्वारा ओडिशा पुलिस से जानकारी प्राप्त कर सीसीटीव्ही फुटेज में प्राप्त हुलिया के अनुसार जिले के आदतन निगरानी चोर लोकेश श्रीवास से पूछताछ की गई।  लोकेश श्रीवास पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में 4 बार जेल में निरूद्ध रहा है एवं जिले से 1 वर्ष की कालावधि के लिए जिला बदर भी रह चुका है। 

लोकेश श्रीवास वर्तमान मे जमानत पर रिहा होने के बाद कवर्धा शहर में रह रहा है।  संदेही लोकेश श्रीवास से ओडिशा राज्य में हुई घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में बड़ापारा मे अपने अन्य साथी लोकेश राव निवासी खुर्सीपार भिलाई के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया।  आरोपी ने लोकेश राव के साथ दुर्ग जेल में निरूद्ध होने के समय घटना की योजना बनाई। 

आरोपी लोकेश श्रीवास के बताये अनुसार उसके अन्य साथी लोकेश राव की भी पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया।  आरोपियों के कब्जे से सोने के 169 ग्राम जेवर एवं 12,60,000 रुपये नगदी रकम एवं चोरी के रकम से खरीदी हुई एक अर्टिका कार कीमती 13,00,000 रुपये एवं 2 नग मोबाईल कुल कीमती लगभग 38,00,000 रुपये को जब्त कर कब्जा पुलिस ने लिया।  गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध उड़ीसा राज्य में अपराध पंजीबद्ध होने से ट्रांजिट रिमांड में ले जाया गया है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version