तेंदुए की खाल के साथ 3 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर| पुलिस ने तेंदुए की खाल के साथ सोमवार को 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी एक बोरी में रखकर खाल को बेचने के लिए निकले थे। इसी दौरान साइबर सेल की मदद से पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने खाल के साथ ही 2 बाइक और मोबाइल भी जब्त किए हैं। खाल की कीमत 10 लाख रुपए है। बरामद सामान की कुल कीमत 13 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। मामला धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग आपत्तिजनक सामान लेकर उसे बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे हैं। इस पर साइबर सेल की मदद से पुलिस ने ट्रेस किया और नगरी- धमतरी रोड पर ग्राम डोंगाडुला तिराहा के पास घेराबंदी की। इसी दौरान दो बाइक पर सवार तीन लोग भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी के दौरान मौजूद सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी से तेंदुए की खाल बरामद हुई। इस पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह खाल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि खाल कहां से लाए थे। पकड़े गए आरोपियों में गरियाबंद के गाजीमुड़ा निवासी बुद्धराम मरकाम, धमतरी के सिहावा निवासी धनसाय नेताम और गरियाबंद के शीतलापारा निवासी बंशी लाल मरकाम शामिल है। पुलिस शिकार को लेकर जानकारी जुटा रही है।