January 9, 2025

अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, एक सराफा कारोबारी समेत 11 चोर गिरफ्तार

chor-giroh

०० चोरो ने शहर के अलग-अलग इलाकों में आधा दर्जन से अधिक मकानों का ताला तोड़कर लाखों के चुराए थे गहने

रायपुर| राजधानी पुलिस ने एक सराफा कारोबारी समेत 11 चोरों को पकड़ा है। इनमें बिहार और ओडिशा के बदमाश शामिल हैं। पिछले कुछ महीनों से इनकी तलाश शहर के 5 थानों की पुलिस को थी। इन बदमाशों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में आधा दर्जन से अधिक मकानों का ताला तोड़कर लाखों के गहने चुराए थे। गिरफ्तार किए गए 3 चोर, चोरी के बाद गहने रायपुरा के चिराग ज्वेलर्स के मालिक दीपक गोस्वामी को बेचते थे। चोरों और सराफा कारोबारी दीपक के बीच सेटिंग थी, वो चोरी के माल के बदले जो रकम चोरों को देता था उसे बदमाश शराब, नॉनवेज की पार्टी, कपड़े खरीदने और रोजमर्रा के खर्चों में उड़ा दिया करते थे।

रायपुर की पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार युवकों के पास से 9 लाख 10 हजार रुपए के चोरी का माल बरामद किया है। बड़ी तादाद में सोने चांदी के जेवरों को गलाकर आरोपी दुकान संचालक इस्तेमाल कर चुका है। इस धंधे में कारोबारी का भाई राजू गोस्वामी भी उसका था दिया करता था। फिलहाल वो पुलिस की कार्रवाई के डर से फरार है। कबीर नगर और डीडी नगर के चोरी के मामलों में ये सराफा कारोबारी भी बराबर के हिस्सेदार हैं। इसके अलावा अन्य युवकों को उरला, धरसींवा, देवेंद्र नगर थाना इलाकों में चोरी के दूसरे मामलों में पकड़ा गया है। कबीर नगर इलाके की रहने वाली काजल सिन्हा ने बताया था कि पिछले साल दिसंबर के महीने में घर लॉक करके पति के साथ मैहर देवी दर्शन करने गई थी। इनके घर का ताला तोड़कर इसी गैंग के बदमाश घुसे और सोने, चांदी के जेवर, नगद लेकर भाग गए थे। डीडी नगर के रोशन कुमार देवांगन पिछले साल नवंबर के महीने में अपने गांव दामाखेडा गए थे। घर सूनापाकर आरोपियों के गैंग ने यहां जेवर और रुपए चुराए थे। इसी इलाके में राहुल ध्रुव नाम के व्यक्ति के भी घर इन्हीं बदमाशों ने आलमारी के लॉकर में रखे सोने- चांदी के जेवरात और म्यूजिक सिस्टम चुरा लिया था। इनका शिकार सतीश कुमार श्रीवास नाम के व्यक्ति भी बने। इनके अलावा, उरला, धरसींवा और देवेंद्र नगर थाना इलाके में रहने वाले 5 से अधिक परिवार चोरी की वारदातों के शिकार हुए। इन मामलों मंे गिरफ्तार वीर अभिमन्यु, शिवा राव, सूरज सिंह डीडी नगर के इलाके में घूम-घूमकर रेकी करते थे। जिस मकान में ताला दिखता या ये समझ आता कि वहां कोई नहीं रह रहा वहां जाकर चोरी के कांड को अंजाम देते थे। पुलिस को मुखबीरों से खबर मिली कि अभिमन्यु कुछ दिनों से काफी कैश लेकर घूम रहा है और शॉपिंग कर रहा है। टीम ने फौरन इसे दबोचा और चोरी का राज खुला। उरला, धरसींवा और देेवेंद्र नगर इलाके में हुई चोरी के मामले में ओडिशा का सुनील सोना, कुंजबिहारी, सुभाष छुरा, रायपुर का आलेख बघेल, और हेमंत जगत पकड़े गए हैं। बिहार के शिव कुमार और उपेंद्र शाह को भी पकड़ा गया है।

error: Content is protected !!