April 5, 2025

राजधानी में पुलिस कांस्टेबल ने खुद को मार ली गोली, पीसीआर पर था ऑन ड्यूटी तैनात, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम…

image_800x_63f
FacebookTwitterWhatsappInstagram

दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के सिविल लाइंस थाने के पीसीआर पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. यह घटना शनिवार की सुबह करीब छह बजे की है. इस घटना के वक्त कांस्टेबल अपने पायलट के साथ चंदगी राम अखाड़ा के बेला रोड पर ड्यूटी पर था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत कांस्टेबल की पहचान इमरान मोहम्मद के रूप में की है. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है.

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक शनिवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे घटना की सूचना कंट्रोल रूम में आई थी. इसमें बताया गया कि पीसीआर पर तैनात एक कांस्टेबल ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली है. इस सूचना पर सिविल लाइंस थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पता चला कि चंदगी राम अखाड़ा के बेला रोड पर तैनात पीसीआर के कांस्टेबल इमरान मोहम्मद ने खुद को गोली मारी है.

पुलिस ने इमरात को तत्काल बारा हिंदू राव अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. पीसीआर के पायलट (चालक) अतुल भाटी ने बताया कि दोनों साथ में ड्यूटी कर रहे थे. इसी बीच वह थोड़ी के लिए शौच करने गए. लौट कर आए तो पता चला कि कांस्टेबल इमरान मोहम्मद ने खुद को गोली मार ली है. उनकी सूचना पर जिले की क्राइम टीम को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version