April 3, 2025

पटाखा व्यापारी पर पुलिस की छापामार कार्रवाई, लाखों रुपए के पटाखा जब्त

JDP-patakha

जगदलपुर।  बोधघाट पुलिस ने गुरुवार की देर शाम छापामार कार्रवाई करते हुए आड़ावाल स्थित एक पटाखा दुकान से लाखों रुपए का पटाखा जब्त किया है. पटाखा व्यवसायी अमित देव ने शहर के बीचों-बीच पटाखा का अवैध रूप से भंडारण कर रखा गया था. इसके बाद बोधघाट पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए का पटाखा व्यवसायी के पास से जब्त किया है.

बोधघाट के थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आड़ावाल के मेन रोड में स्थित एक पटाखा व्यवसायी ने उसके गोदाम में अवैध रूप से लाखों रुपए का पटाखा भंडारण कर रखा गया है. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची ने गोदाम में तलाशी के दौरान लगभग डेढ़ लाख रुपए का पटाखा जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि व्यवसाई के पास पटाखा से जुड़े कोई भी कागजात नहीं है और ना ही उसके पास पटाखा रखने के लिए लाइसेंस है. ऐसे में पुलिस ने व्यवसायी पर विस्फोटक अधिनयम के तहत कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए का पटाखा जब्त कर लिया है.

दरअसल, दिवाली त्योहार के नजदीक आते ही शहर में बड़ी संख्या में पटाखा व्यवसायी ने पटाखा का अवैध रूप से भंडारण कर रखा जाता है और सारे नियमों को ताक में रखकर शहर के बीचों-बीच पटाखा का कारोबार किया जाता है. जिसे देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन इन पटाखा व्यवसायियों पर कार्रवाई करने के लिए जुट गया है.  

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!