April 8, 2025

CG : कार की तलाशी लेते ही उड़े पुलिस के होश, डिब्बे के अंदर बंद था करोड़ों के जेवर और लाखों रुपए नकदी

kwd

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम पुलिस ने एक कार से करोड़ों रुपए के सोने के जेवर और लाखों रुपए नकदी बरामद की है.इसमें पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस ने सोना और कैश को लेकर दस्तावेज नहीं दिखाने पर जब्ती की कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी की रायपुर से कवर्धा की ओर आ रहे एक सफेद रंग की कार में करोड़ों का सोना और नकदी है. पुलिस की टीम ने रायपुर जबलपुर बायपास में संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली.जिसमें पुलिस को कार से 4 किलो सोने के आभूषण जिसमें चैन, अंगूठी, चुड़ी, नेकलेस और 8 लाख 40 हजार कैश रुपए बरामद हुए, पुलिस ने तत्काल दोनों संदिग्ध को हिरासत में लिया और कोतवाली थाना लाकर पूछताछ शुरू की.

सोना और नकदी की गई जब्त : थाना सीटी कोतवाली प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि बुधवार रात में मुखबिर से सूचना मिली थी की रायपुर से कवर्धा की ओर जा रही कार में दो संदिग्ध लोगों के पास भारी मात्रा में सोना है. पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली तो कार से 4 किलोग्राम सोना और 8.40 लाख रुपए नकदी बरामद किए गए. मौके पर संदिग्ध से आभूषण और नकदी के ओरिजनल बिल मांगने पर प्रस्तुत नहीं किया गया.जिसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर जब्ती की कार्रवाई की गई.

कार्रवाई के दौरान दोनों के पास से 4 किलो 700 ग्राम सोने के ईंटें और आभूषण और 8 लाख 40 हजार लगभग कैश मिला.टोटल 3 करोड़ के आसपास की जब्ती इस मामले में की गई है.धारा 106 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. इसके साथ ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये सोना कहां से कहां जा रहा था.इसके अलावा ये भी पता चला है कि यहां के कुछ लोकल व्यापारियों ने बिना बिल के ही सोना खरीदा है.जिसकी भी जांच की जा रही है-कृष्ण कुमार चंद्राकर , डीएसपी

संदिग्ध को कोतवाली थाना लाकर पूछताछ कि तो उन्होंने अपना नाम उमाशंकर निवासी रायपुर और जावेद जिवानी रायपुर का बताया.ये लोग सेल्समैन हैं और कवर्धा में सराफा व्यापारी को सोने के आभूषण का सेम्पल दिखाकर ऑर्डर लेने पहुंचे थे. नगदी रकम को रास्ते में अन्य व्यापारी को सोने के आभूषण का विक्रय करना बताया. लेकिन मौके पर वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण पुलिस ने धारा 106 BNS के तहत सोना नकदी समेत कार को जब्त कर लिया है. मामले की जानकारी GST विभाग को दे दी गई है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!