November 8, 2024

‘आर्यन खान को फंसा कर 18 करोड़ वसूलने की तैयारी’, कौन है समीर वानखेड़े की मदद करने वाला KP गोसावी

मुंबई। ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जेल भेजने वाले मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज हुआ है. सीबीआई ने हाल ही में समीर वानखेड़े के घर पर छापा मारा है. इस केस में अब एक और शख्स का नाम आ रहा है, जिसे सीबीआई ने भी अपनी एफआईआर में जिक्र किया है. उसका नाम केपी गोसावी है. तो आइए जानते हैं कि केपी गोसावी की पूरी क्राइम कुंडली.

आरोप है कि समीर वानखेड़े आर्यन खान को ड्रग्स केस में फंसाकर अभिनेता शाहरुख खान से करोड़ों की पैसे की उगाही करना चाहता था. समीर ने इस काम को अंजाम तक पहुंचाने में केपी गोसावी की मदद ली. इसके बाद तय हुआ कि 25 करोड़ रुपये की उगाही करनी है. फिर केपी गोसावी ने अपने सहयोगी सनविले डिसूजा की मदद से आर्यन खान की फैमिली को धमकी देकर पैसे वसूलने की साजिश रची.

18 करोड़ में तय हुआ था सौदा
बाद में गोसावी और डिसूजा ने बातचीत कर राशि को घटा दी और फाइनल सौदा 18 करोड़ रुपये में तय हुआ. हालांकि, इसके लिए उन्होंने एक एडवांस राशि 50 लाख रुपये की मांग की. इस राशि को बाद में टोकन राशि बोला गया. बाद में इस पैसों को सभी ने आपस में बांट लिया. ये बातें खुद सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में कही है.

क्रूज पर एनसीबी के अधिकारियों ने मारा था छापा
ड्रग्स की सूचना पर मुंबई में क्रूज पर एनसीबी के अधिकारियों ने छापा मारा था. यह छापेमारी 2 अक्टूबर 2021 को हुई थी. इसी छापे के दौरान आर्यन को अरेस्ट किया गया था. तब इस केस ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसी दौरान NCB के आफिस के अंदर से आर्यन खान और केपी गोसावी की एक सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. एनसीबी ने केपी गोसावी को स्वतंत्र गवाह बनाया था. अब इस केस में सीबीआई की रडार पर समीर वानखेड़े सहित अन्य तीन अधिकारी हैं. सीबीआई की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.

error: Content is protected !!