December 25, 2024

सैंडलवुड ड्रग केस में अभिनेत्री संजना गलरानी के घर पर छापेमारी

bb

बेंगलुरु।   केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने सैंडलवुड ड्रग केस में बेंगलुरु में अभिनेत्री संजना गलरानी के घर पर छापा मारा है. सीसीबी की टीम ने मंगलवार सुबह अभिनेत्री के घर पर छापा मारा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सीसीबी टीम सुबह छह बजे बेंगलुरु के इंदिरानगर में स्थित संजना के आवास पर पहुंची और रेड अभी भी जारी है। 

इसके अलावा सीसीबी की टीमें हाई-प्रोफाइल पार्टी प्लानर वीरेन खन्ना के बेंगलुरु और नई दिल्ली स्थिति आवास पर छापेमारी कर रही हैं. सीसीबी ने कोर्ट से वारंट लेने के बाद यह कार्रवाई की.

खन्ना पांच सितारा होटल और पब में पार्टी आयोजित करता है. वह फिलहाल सीसीबी की कस्टडी में है और इस मामले में गिरफ्तार किया जाने वाला तीसरा व्यक्ति है.

खन्ना ड्रग मामले में आरोपी अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी का करीबी है. रागिनी और वीरेन खन्ना पर ड्रग व्यापार को बढ़ावा देने का आरोप है.

सीसीबी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों और गायकों द्वारा मादक पदार्थ के कथित सेवन और कारोबार की जांच कर रही है.

सीसीबी ने इस मामले में संजना के सहयोगी राहुल और कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी के दोस्त रवि शंकर को भी गिरफ्तार किया है. रागिनी भी पुलिस कस्टडी में है.

खन्ना पांच सितारा होटल और पब में पार्टी आयोजित करता है. वह फिलहाल सीसीबी की कस्टडी में है और इस मामले में गिरफ्तार किया जाने वाला तीसरा व्यक्ति है.

खन्ना ड्रग मामले में आरोपी अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी का करीबी है. रागिनी और वीरेन खन्ना पर ड्रग व्यापार को बढ़ावा देने का आरोप है.

सीसीबी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों और गायकों द्वारा मादक पदार्थ के कथित सेवन और कारोबार की जांच कर रही है.

सीसीबी ने इस मामले में संजना के सहयोगी राहुल और कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी के दोस्त रवि शंकर को भी गिरफ्तार किया है. रागिनी भी पुलिस कस्टडी में है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version