रायगढ़ में नाली बनाने को लेकर विवाद : 2 महिलाओं की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। एक युवक पर तीन महिलाओं पर जानलेवा हमला करने का आरोप है। इनमें से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक अन्य महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र के तडोला गांव की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शवों को बरामद कर पंचनामा के बाद अब पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। आरोपी से पूछाताछ जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुातबिक आरोपी मनीष यादव का रविवार की सुबह कुछ महिलाओं के साथ नाली बनाने को लेकर विवाद हो गया. आपसी बहस के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी युवक ने महिलाओं पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में जांच शुरू कर दी है. दोनों ही पक्ष के लोगों से पूछताछ की जा रही है और उनके बयान भी दर्ज करवाए जा रहे हैं.
रायगढ़ से लगे हुए पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत तडोला गांव में आज सुबह एक युवक ने की दो महिलाओं की हत्या और एक महिला को किया घायल. इसी जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर एसपी संतोष कुमार सिंह एवं डीएसपी गरिमा द्विवेदी, पुसौर टीआई एवं उनकी टीम पहुंची. पुलिस का दावा है कि आरोपी युवक को एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया. घटना में घायल एक महिला को पुलिस द्वारा रायगढ़ जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. मृतिका का नाम रामबती खड़िया पति दासमती 50 वर्ष एवं सहोद्रा यादव पति केदार यादव 45 वर्ष है. जबकि समारिन बाई पति मोहन यादव गम्भीर रूप से घायल है।