January 29, 2025

रायगढ़ : शिक्षिका पर FIR; मासूम छात्र की पिटाई का मामला … बाल संरक्षण आयोग के निर्देश पर केस दर्ज

99494504

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में मासूम बच्चे को थप्पड़ मारने वाली शिक्षिका पर FIR दर्ज किया गया है। नर्सरी में पढ़ने वाले तीन साल के छात्र की पिटाई शिक्षिका ने की थी। शहर की सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने तीन वर्षीय छात्र की पिटाई के मामले में कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल की शिक्षिका सोनिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले का है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को केस दर्ज करने की जानकारी दी।

मामले की शिकायत छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग, रायपुर में थी। आयोग के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षिका सोनिया के खिलाफ भारतीय दंड विधान और किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय निवासी वीसी गांधी ने शिकायत दी थी कि उनका तीन साल का बेटा स्कूल के नर्सरी कक्षा में पढ़ता है। सात जुलाई, 2022 को शिक्षिका ने उसके पुत्र की पिटाई कर दी जिससे उसके गाल में सूजन आ गया था। जब गांधी ने शिक्षिका से शिकायत की तब उनसे अपने पुत्र को स्कूल से निकाल लेने को कहा गया।

error: Content is protected !!