December 23, 2024

रायपुर : हरियाणा से लाकर बेची जा रही 11 लाख की अवैध शराब जब्त

sharab-1

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में दूसरे राज्य से लाई शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने हरियाणा से लाई गई शराब पकड़ी। आबकारी उपायुक्त अरविंद पाटले ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि डूमरतराई सब्जी मंडी के पास एक बोलेरो (सीजी 04 जेसी 9164) में अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है। जांच के लिए गाड़ी रोकी गई तो उसमें 10 पेटी रॉयल स्टैग, 8 पेटी रॉयल चैलेंज, 4 पेटी नंबर वन जब्त की गई।

यह सभी शराब की बोतलें हरियाणा में बनी थी। मुनाफा कमाने के लिए तस्कर इसे रायपुर में लाकर बेच रहे थे। गाड़ी में मौजूद मयूर नानवानी को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच कर रहे सहायक जिला आबकारी अधिकारी अजय पांडे ने बताया कि उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि गोगांव के एक गोदाम में शराब को डंप करके रखा जा रहा है। जांच टीम गोदाम पहुंची तो वहां से 77 पेटी हरियाणा की शराब जब्त की गई। जब्त की गई शराब की कीमत 11 लाख रुपए से ज्यादा है। इसके साथ ही 5 लाख की गाड़ी भी जब्त कर ली गई, जिसमें शराब का परिवहन किया जा रहा था। इस रैकेट की जांच जारी है।

error: Content is protected !!