December 26, 2024

रायपुर : तेज रफ़्तार सिटी बस बाइक को ठोकर मारते पेड़ से टकराई, बाइक सवार सहित 6 यात्री घायल…

KUYKDTTG

रायपुर। सड़क दुर्घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। राजधानी में भी दुर्घटना होने की खबर है। जहां रायपुर से खरोरा जा रही सिटी बस जरोदा मोड़ के निकट शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गई, तेज रफ्तार बस ने एक बाइक सवार दंपती को चपेट में ले लिया। जिसमें पति पत्नी सहित दो बच्चे सवार थे।

हादसे में बाइक सवार जगमोहन और उनकी पत्नी खिलेश्वरी को गंभीर चोटें आई है। जिनको तुरंत ही ग्रामीणों ने हॉस्पिटल पहुंचाया। सिटी बस में सवार 6 यात्रियों को भी चोटें आई है जिन्हे मेकाहारा अस्पताल भेजा गया है।

आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि बिलासपुर और रायपुर में टोल प्लाजा से बचने के भारी वाहन चालक इस मार्ग का उपयोग करते है, जिससे दिनभर इस मार्ग पर गाडियों का दबाव बढ़ता ही जा रहा है और आये दिन दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है। रायपुर बलोदाबाजार मार्ग पर फोरलेन की नितांत आवश्यकता है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version