December 26, 2024

CG : इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना पर की गई इमरजेंसी लैंडिंग, जांच में जुटे सुरक्षा कर्मी

AIR

INDIGO FILE PHOTO

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आई है. नागपुर से कलकत्ता जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना मिली है, जिसके बाद तत्काल विमान को रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. फ्लाइट में सवार सभी यात्री फिलहाल उतरे नहीं हैं. वहीं सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी-कर्मचारी ने फ्लाइट की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, यह फ्लाइट अपनी निर्धारित यात्रा के दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग के लिए उतरी, जिससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अधिकारियों का कहना है कि बम की सूचना के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तत्काल कार्रवाई की गई और फ्लाइट की पूरी जांच की जा रही है. इस घटना के कारण एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

error: Content is protected !!