December 22, 2024

रायपुर: कलेक्टोरेट गार्डन में अधेड़ की चाक़ू गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

2-rpr

रायपुर। राजधानी रायपुर के कलेक्टोरेट परिसर के गार्डन के पास चाकूबाजी का मामला सामने आया है. जिसमें एक 50 साल के शख्स की मौत हो गई. सिविल लाइन पुलिस ने अधेड़ की मौत के मामले में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

राजधानी के सिविल लाइन थाना अंतर्गत बापू की कुटिया के पास कलेक्ट्रेट गार्डन में चाकूबाजी की सूचना पर डायल 112 को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल शख्स को इलाज के लिए मेकाहारा रवाना किया. लेकिन इलाज के दौरान शख्स ने दम तोड़ दिया

रायपुर पुलिस ने इस मामले में आरोपी राजू साहू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते इस शख्स पर चाकू से वार किया गया है. पुलिस का कहना है कि घायल शख्स और हमला करने वाला आरोपी, दोनों नशे में थे. इस दौरान यह घटना घटी है. सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी राजू साहू को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ कर रही है. अब तक मृतक शख्स की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

बीते दिनों राजधानी के ही सबसे व्यस्त रहने वाले इलाके जयस्तंभ चौक पर चाकूबाजी की वारदात हुई थी. जिसमें सिग्नल के पास एक शख्स ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया था. आसपास के लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले आरोपी मौके से फरार हो गया था. जिस युवक पर हमला किया गया था वह कोंडागांव का रहने वाला था. जब कार सवार ने सिग्नल पर अपनी गाड़ी रोकी, तभी पीछे से आरोपी कार सवार के शीशे को ठोककर उसे नीचे करने को कहा. जैसे ही कार सवार ने शीशा नीचे किया आरोपी ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग खड़ा हुआ. 

error: Content is protected !!