December 23, 2024

CG : राजधानी में कार से 27 लाख के चांदी के आभूषण जब्त, बैग में छिपाकर ओडिशा से ला रहे थे दुर्ग..

raiur-crime

रायपुर। रायपुर पुलिस ने मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत स्थित टोल नाका के पास एक कार से भारी मात्रा में चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। तस्कर इन आभूषणों को बरगढ़, ओडिशा से दुर्ग ले जा रहा था। कार से 35 किलो 743 ग्राम चांदी के जेवरात जब्त किए गए हैं। चांदी की कीमत 27 लाख 52 हजार रुपये आंकी गई है। कार में सवार सदर दुर्ग निवासी राजेश सोनी से जेवर जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार कार से बरगढ़, ओडिशा से दुर्ग जा रहे थे, तभी जिले के वाहन चेकिंग के दौरान वाहन को रोक पुलिस ने तलाशी ली। पुलिस को कार के पीछे डिक्की में अलग-अलग कई बैग मिले। पुलिस ने जांच की तो उसमें भारी मात्रा में चांदी के आभूषण मिले। इनके पास वैध दस्तावेज नहीं मिले। वहीं उसके द्वारा मोबाइल फोन पर पुराना बिल दिखाया जा रहा था। पुलिस ने आभूषणों को जब्त कर लिया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को सूचना दे दी है।

महासमुंद में हुई थी कार्रवाई
बता दें कि सोमवार को महासमुंद पुलिस ने रेहटीखोल अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर एक कार से भारी मात्रा में चांदी के आभूषणों को बरामद किया था। तस्कर इन आभूषणों को बरगढ़ ओडिशा से रायपुर ला रहे थे। जब्त चांदी की कीमत 42 लाख रुपये आंकी गई है। कार में सवार दो लोगों पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

error: Content is protected !!