CG : ऊंची पहुंच बताकर देते थे नौकरी लगवाने का झांसा, छह लोगों से की थी 12 लाख की ठगी, दो गिरफ्तार
रायपुर। मंत्रालय और नेताओं से ऊंची पहुंच बताकर शासकीय नौकरी लगाने का झांसा देकर 12 लाख ठगने के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। छह लोगों से ठगी की गई थी। टिकरापारा थाना पुलिस ने प्रशांत सोनी निवासी झंडा चौक बोरियाखुर्द और उत्तम नेताम उर्फ विक्रम नेताम निवासी पुजारी नगर कोतवाली को गिरफ्तार किया है।
प्रार्थिया नंदनी धीवर और नीलकंठ गोंड, गीता देवांगन, घनश्याम देवांगन, मीनाक्षी मिश्रा, सुरेखा शोरी द्वारा प्रशांत सोनी, उत्तम उर्फ विकम नेताम एवं पिंकी कौर के विरुद्ध मंत्रालय और अन्य विभागों में शासकीय नौकरी लगाने का झांसा देकर सभी से अलग-अलग कुल 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। आरोपितों से जब पैसे मांगे जाते थे तो वे लगातार गुमराह कर रहे थे। पुलिस में शिकायत के बाद जांच शुरू की गई। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपितों के मोबाइल की जांच की तो पाया कि उनके फोन में अलग-अलग नेताओं की तस्वीरें थीं। कई विभाग के अधिकारियों के साथ भी तस्वीर अपने पास रखे थे। यही सब रौब दिखाकर सभी को अपने झांसे में लिया। इसके बाद नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की।