रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. इस मामले में मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है. PO ऑफिसर को पोस्टिंग के दौरान अंग्रेजी नहीं आने आई जिसके कारण शक हुआ. फिर पूरे फर्जीवाड़ा का खुलासा हो गया. मुम्बई पुलिस ने कार्रवाई के लिए केस डायरी रायपुर भेजी है. रायपुर की डीडी नगर थाना पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

पोस्टिंग के दौरान अंग्रेजी नहीं बोल पाए ऑफिसर
रायपुर में पीओ भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा हुआ, इसे लेकर मुम्बई के बांद्रा में एफआईआर दर्ज हुई है. बता दें कि नौकरी पाने वाले PO ऑफिसर को पोस्टिंग के दौरान अंग्रेजी नहीं आने के कारण शक हुआ, जिससे इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. आरोप है कि फर्जी उम्मीदवार के जरिए नौकरी हासिल की गई. मुंबई पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

ECGC कंपनी के अधिकारी ने की शिकायत
ईसीजीसी (ECGC) कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक लक्ष्मण गुलाबराय रोहिरा की शिकायत पर FIR (Raipur PO Exam Fraud) दर्ज की गई है। शिकायत में धारा 120 (बी), 419 और 420 के तहत केस दर्ज किया गया है और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के भरतपुर निवासी विनीत कुमार रामदयाल मीना और उसके सहयोगी ने 21 मार्च 2022 से 22 मार्च 2023 के बीच मिलकर फर्जीवाड़ा किया। एक डुप्‍लीकेट कैंडिडेट को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में बैठा दिया। इसके बाद विनीत को नौकरी दिला दी गई।

भर्ती फर्जीवाड़ा का ऐसे हुआ खुलासा
बता दें कि 2022 में केंद्रीय स्तर पर प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए भर्ती परीक्षा हुई थी. रायपुर के आयोन डिजिटल जोन परीक्षा केंद्र में फर्जीवाड़ा करके ये नियुक्ति की गई थी. इसमें फर्जी उम्मीदवार को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में शामिल करवा कर हासिल नौकरी हासिल कराई गई थी. नियुक्ति प्रोबेशनरी ऑफिसर भरतपुर राजस्थान निवासी विनीत कुमार रामदयाल मीना और उसके सहयोगी पर आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी का आरोप है.

डिग्री पर भी रायपुर पुलिस को शक
डीडी नगर थाना (Raipur PO Exam Fraud) प्रभारी के द्वारा जानकारी दी गई कि इस मामले में दर्ज की गई अंग्रेजी की डिग्री भी संदेह के घेरे में है। यह पूरा मामला मुन्ना भाई स्टाइल में परीक्षा दिलाने जैसा लग रहा है। इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि डीडी नगर पुलिस ने मामले से जुड़े दस्तावेजों को जब्त कर लिया है और फर्जी डिग्री, परीक्षा सेंटर के CCTV फुटेज समेत अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...