December 26, 2024

रायपुर: किराना व्यवसायी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी उरला पुलिस

urla

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उरला स्थित अछोली बाजार इलाके में किराना व्यापारी ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।  खुदकुशी का कारण अज्ञात है. मृतक का नाम भरत निषाद (50 वर्ष) है और पार्षद दीनू निषाद का बड़ा भाई था। 

उरला पुलिस के मुताबिक बाजार चौक में सूर्या प्रोविजन स्टोर के नाम से किराने का दुकान चलाने वाले भरत निषाद ने अपने घर के कमरे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।  मृतक अलग कमरे में सोता था. परिजन जब कमरे में सुबह पांच बजे जाकर देखे, तो भरत निषाद का फाँसी पर लटकता शव मिला। 

परिजनों से पूछताछ में पता चला है परिवारिक कारणों की वजह से वह अक्सर परेशान रहता था। पुलिस ने मृतक के शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।   व्यापारी के खुदकुशी करने के कारण क्या हो सकते हैं।  पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। 

error: Content is protected !!