April 8, 2025

रायपुर : शराब ने फिर छीनी एक जिंदगी,बिरगांव में बुजुर्ग की हत्या

bigaon
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर शराब के नशे में हत्या करने का मामला सामने आया है।  जानकारी के मुताबिक नशे की हालत में बुजर्ग और उसके साथी के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी, जिसके बाद आरोपी ने बिरगांव में अपने ही साथी की हत्या कर दी। 


पुलिस ने बताया कि आरोपी देवराज साहू अपने साथी के साथ बैठकर शराब पी रहा था, तभी किसी बात को लेकर आरोपी देवराज और बुजुर्ग के बीच बहस शुरू हो गई, जिसके बाद आरोपी देवराज ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी. मारपीट से बुजुर्ग जमीन पर गिर गया।  बुजुर्ग को जमीन पर गिरा हुआ देख आरोपी तुरंत मौके से फरार हो गया. आस-पास के लोगों ने तत्काल पुलिस को कॉल किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। 


पुलिस ने बताया कि आरोपी देवराज ने बुजुर्ग को लात घूसों से मारा था, जिससे उसकी मौत हो गई।  फिलहाल बुजुर्ग की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version