April 8, 2025

रायपुर: दुष्कर्म के आरोप में लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन प्रमुख हिमाद्री बरुवा गिरफ्तार

rpr-buddha
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। नवा रायपुर स्थित लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन के प्रमुख हिमाद्री बरुवा को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।  बुद्धा फाउंडेशन के प्रमुख हिमाद्रि पर उसी फाउंडेशन में काम करने वाली एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है।  पीड़िता ने बुधवार 8 जुलाई की रात राखी थाने में इसकी शिकायत की थी।  9 जुलाई की सुबह राखी पुलिस ने नया रायपुर के सेक्टर-29 स्थित लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन के कार्यालय में जाकर दबिश दी और आरोपी हिमाद्री को गिरफ्तार कर लिया। 


राखी पुलिस के मुताबिक लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन में काम करने वाली एक महिला ने फाउंडेशन के प्रमुख हिमाद्री बरुवा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।  महिला का आरोप है कि पिछले 8 महीने से लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन के प्रमुख अपने झांसे में लेकर उससे दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा. जिसके बाद पीड़िता ने शिकायत थाने में दर्ज कराई। 


पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version