January 10, 2025

रायपुर : बालिका गृह से नाबालिग लड़की लापता, वार्डन ने जताई प्रेम प्रसंग की आशंका

khamhardih

रायपुर।  खम्हारडीह थाना क्षेत्र में मौजूद बालिका गृह में नाबालिग के अपहरण की वारदात सामने आई है. दरअसल, वॉर्डन बालिका गृह के राउंड पर निकली थी, इस दौरान नाबालिग अपने कमरे में नहीं मिली, जिसके बाद से बालिका गृह में हड़कंप मच गया. आसपास खोजने के बावजूद भी लड़की का पता नहीं चल सका. वार्डन ने इसकी शिकायत खम्हारडीह थाना में आकर अपहरण का केस दर्ज कराया. 


बता दें कि जो लड़की गायब हुई है, उसकी उम्र 17 साल है. थाना टीआई ममता अली शर्मा ने बताया कि बालिका अपने गृह में नहीं मिली, जिसके बाद वार्डन ने पूरे बालिका गृह की तलाशी ली और जब नाबालिग बालिका गृह में नहीं मिली तो उसने थाने में लड़की के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. इस घटना में वार्डन ने प्रेम प्रसंग की आशंका जताई. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और छानबीन में जुटी है. 

error: Content is protected !!