January 1, 2025

CG : पुलिस मुख्यालय में तैनात इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत, बैरक में पड़ी थी लाश

PHQ-RPR

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में तैनात एक इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर पुलिस मुख्यालय की सुरक्षा में लगी बटालियन का अधिकारी थी। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इंस्पेक्टर मध्य प्रदेश के सतना जिले का रहने वाला था। फिलहाल मौके पर मौजूद टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर का नाम अनिल सिंह गहरवाल है। वह सतना जिले का रहने वाला है। रविवार को ड्यूटी के दौरान इंस्पेक्टर ने अपने बैरक में खुद की सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

घटनास्थल पर SSP समेत बड़े अधिकारी
इस घटना के बाद पुलिस कैम्प में हड़कंप मच गया है। गोली की आवाज सुनते ही पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। मौके पर रायपुर पुलिस एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह भी पहुंच गए हैं। इसके अलावा कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं। मौके पर सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या क्यों की? फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

नया रायपुर सीएसपी करण उइके समेत राखी थाना क्षेत्र का स्टॉफ मामले की जांच कर रहा है। पुलिस इंस्पेक्टर के कमरे के भीतर खून बिखरा हुआ है। दीवार में भी खून के छींटे मिले हैं। मौके पर फॉरेंसिक टीम के पहुंचने के बाद घटनास्थल की जांच पड़ताल की जाएगी। घटना स्थल को पुलिस ने अपने कंट्रोल में ले लिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं पुलिस है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इंस्पेक्टर के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। अधिकारियों का कहना है कि परिजनों के आने के बाद शायद आत्महत्या के कारण का खुलासा हो सके। बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ पुलिस के एक आरक्षक ने राजनांदगांव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version