April 8, 2025

रायपुर पुलिस का बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को दोबारा नोटिस तामील, 2 जून को सुबह 11 बजे हाजिर हो

raipur-patraa
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित  सिविल लाइन थाने में  पूछताछ के लिए नोटिस देने के बाद भी उपस्थित नहीं होने पर BJP प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ दोबारा नोटिस जारी किया गया है।  बता दें कि राजधानी रायपुर में प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने BJP प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ पूछताछ का नोटिस जारी किया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। 


पुलिस ने दोबारा बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को तथ्यात्मक जानकारी और सही दस्तावेजों के साथ 2 जून की सुबह 11 बजे थाना सिविल लाइन में उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजा है. इसके पहले सिविल लाइन पुलिस ने संबित पात्रा को पूछताछ के लिए 20 मई की सुबह 11 बजे बुलाया था। 


दरअसल पूर्णचंद कोको पाढ़ी ने कहा था कि तथ्यहीन आरोप लगाकर संबित पात्रा ने जनता को भ्रमित करने का काम किया है. पुलिस के मुताबिक, पाढ़ी ने पात्रा के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा कि संबित पात्रा ने 10 मई को ट्वीट कर दो पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी पर कश्मीर मसले, 1984 में हुए सिख विरोधी दंगे और बोफोर्स घोटाले को लेकर झूठा आरोप लगाया है. दोनों पूर्व प्रधानमंत्रियों को किसी भी भ्रष्टाचार और दंगों से संबंधित मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है. ऐसे में इस तरह का ट्वीट करना न केवल विभिन्न धार्मिक समूह और समुदायों के बीच सद्भाव को नुकसान पहुंचाने वाला है, बल्कि इससे देश में शांति भंग होने की भी आशंका है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version