रायपुर : रेसिंग बाइक टेस्ट ड्राइव के नाम पर थाने के सामने से ले भागा, फरार बदमाश गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तेलीबांधा थाने के सामने टेस्ट ड्राइव के नाम पर बाइक लेकर फरार शातिर चोर रंजीत सोनी को पुलिस ने रायगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपित बाइक लेकर रायपुर से रायगढ़ भाग गया था। जिसके बाद लगातार वह अपनी लोकेशन बदल रहा था। आरोपित को बाइक के साथ पकड़ा गया है। बता दें कि यह घटना दो सप्ताह पहले की है।
अकेले टेस्ट ड्राइव करने की बात कही
तेलीबांधा थाने में हिमांचल भगत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने ओएलएक्स में रेसिंग बाइक डेढ़ लाख रुपये में बेचने का विज्ञापन दिया था। जिसके बाद विज्ञापन में दिए गए नंबर के आधार पर रंजीत ने हिमांचल से बाइक खरीदने की इच्छा व्यक्त करते हुए तेलीबांधा थाने के सामने बुलाया। इसके बाद कथित तौर पर बाइक खरीदने पहुंचा युवक हिमांचल के साथ उसकी बाइक में बैठकर एक चक्कर लगाया। इसके बाद उसने हिमांचल को बाइक अकेले टेस्ट ड्राइव करने की बात कहते हुए बाइक की चाबी मांगी।
तब हिमांचल ने उसे बाइक देने से इनकार किया तो, उसने उसे कहा की मेरा मोबाइल आपके पास है, आप उसमें मेरा बाइक चलाते वीडियो बनाइए मैं आपकी बाइक लेकर कहीं भागूंगा नहीं। हिमांचल उस युवक के झांसे में आकर उसके मोबाइल से वीडियो बनाने लगा और रंजीत बाइक लेकर मरीन ड्राइव के रास्ते फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने पतासाजी शुरू कर आरोपित को पकड़ा।