April 14, 2025

MP : SI को कार से कुचला, फिर 30 मीटर तक घसीटा… लेडी कांस्टेबल ने खेला खूनी खेल

MP-TI
FacebookTwitterWhatsappInstagram

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक सब इंस्पेक्टर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला सिपाही ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सब इंस्पेक्टर को कार से रौंद दिया, फिर 30 मीटर तक उसे घसीटते ले गई. हत्या की इस वारदात को महिला सिपाही ने नेशनल हाईवे पर अंजाम दिया. मृतक सब इंस्पेक्टर का नाम दीपांकर गौतम था. दीपांकरराजगढ़ पुलिस लाइन में तैनात था.

सब इंस्पेक्टर की हत्या की साजिश रचने वाले कोई और नहीं, बल्कि पचोर थाने में तैनात महिला सिपाही पल्लवी सोलंकी और उसका बायफ्रेंड करण ठाकुर थे. महिला सिपाही ने लव ट्राएंगल में इस वारदात को अंजाम दिया. लिव इन रिलेशन में रहने वाले बॉयफ्रेंड संग मिलकर महिला सिपाही ने SI दीपांकर गौतम को कार से रौंदा, फिर दोनों थाने पहुंच गए. कार पचोर थाने में तैनात महिला सिपाही पल्लवी सोलंकी की थी. वारदात को अंजाम देने के बाद पल्लवी और उसका साथी करण देहात थाने पहुंचे. थाने में दोनों ने ये बात कबूल कर ली.

SI की बाइक को पीछे से मारी टक्कर
वारदात को अंजाम देने के लिए पल्लवी और उसके साथी करण ने किसी बहाने से SI दीपांकर गौतम को पहले नेशनल हाईवे पर बुलाया, फिर जब वो जाने के लिए बाइक पर बैठा तो पीछे से बाइक को टक्कर मार दी. दोनों ने दीपांकर की बाइक को टक्कर मारकर उसे कार के नीचे रौंद दिया, फिर दीपांकर के शव को बाइक सहित 30 मीटर तक घसीटा.

वारदात को अंजाम देने के बाद पल्लवी और उसका साथी करण ठाकुर देहात थाने पहुंच गए. यहां पूरी वारदात की जानकारी दी. घटना का पता लगने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए SP आदित्य मिश्रा और एडिशनल SP आलोक शर्मा ब्यावरा देहात थाने पहुंचे.

प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहा था SI
SP आदित्य मिश्रा और एडिशनल SP आलोक शर्मा ने SDOP ऑफिस में महिला कांस्टेबल से देर रात तक पूछताछ की. शुरुआती पूछताछ में ये बात सामने आई कि पल्लवी और करण एक साथ थे, लेकिन फिर किसी बात को लेकर दोनों में काफी विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों में बातचीत बंद हो गई.

इसके बाद ब्यावरा देहात थाने में पोस्टिंग के बाद SI दीपांकर गौतम और महिला सिपाही पल्ल्वी में नजदीकियां बढ़ गईं, लेकिन फिर करण, पल्लवी की जिंदगी में वापस आ गया, जिसके बाद वो वापस उससे बातचीत करने लगी, जो कि दीपांकर को कतई पसंद नहीं आया.

आरोप है कि रिश्ते में रोढ़ा बन रहे SI दीपांकर गौदम को पल्लवी ने रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया. वहीं इस मामले में जब राजगढ़ SP आदित्य मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक एक्सीडेंट नहीं बल्कि हत्या है. फिलहाल जांच जारी है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version