April 14, 2025

राजनांदगांव : जुआ खेलते पकड़े गए 8 आरोपी, 2 लाख से ज्यादा नकदी जब्त

cg-rjd-01
FacebookTwitterWhatsappInstagram

राजनांदगांव।  कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में कवायदें जारी है।  शासन-प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन का फायदा उठाकर जुआ खेलने में लगे हैं।  शहर के इंदिरा नगर के एक घर पर पुलिस ने दबिश दी और जुआ खेल रहे 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया।  इसके साथ ही 2 लाख के अधिक की रकम जब्त कर ली है। 


बसंतपुर पुलिस को मुखबिर के जरिए जुआ खेलने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने इंदिरा नगर स्थित इंदौर भोजवानी के घर पर छापेमार कार्रवाई की और पुलिस को देखकर भाग रहे 8 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा. वहीं जुए की 2 लाख से अधिक की रकम और मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है, वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन किए जाने को लेकर भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। 


पुलिस ने इस मामले में इंदर भोजवानी के अलावा उत्तम भोजवानी, अभिषेक शर्मा, किशोर देवांगन, रवि हिंदूजा, खेमचंद साहू, श्यामू सोनकर, हितेश डोडवानी, हर्ष देवांगन को गिरफ्तार किया है।  मौके से पुलिस ने आठ मोबाइल और दो मोटरसाइकिल भी जब्त की है। बसंतपुर टी आई राजेश कुमार साहू का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ 34 जुआ एक्ट धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version