December 27, 2024

शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

MARO

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह मामला नांदघाट थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी मारो का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस चौकी मारो प्रभारी डीएल सोना ने बताया कि नाबालिग के परिजन ने चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी लड़की को आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर, शादी का प्रलोभन देकर भगा कर ले गया है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया।

विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी कामदेव पात्रे पिता जमुना प्रसाद पात्रे उम्र 26 वर्ष के कब्जे से पीड़िता को बरामद किया है। आरोपी कामदेव पात्रे द्वारा पीड़िता को नाबालिक होना जानते हुए भी शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट से रिमांड पर जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!