रिश्तों का खून : नशे में धुत बेटी ने लाठी से पीट-पीट कर बुजुर्ग पिता को मार डाला, लाश को आंगन में दफनाया
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में रविवार शाम मोबाइल की बात पर हुए विवाद के बाद महिला ने अपने ही बुजुर्ग पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इसके बाद घर के आंगन में ही शव को दफना दिया। पड़ोस में रहने वाली महिला ने अगले दिन पुलिस को इसकी जानकारी दी, तो मामला सामने आया। वारदात के बाद से आरोपी महिला फरार है। बताया जा रहा है, पिता ने बेटी का मोबाइल खो दिया था, इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
बेलगहना क्षेत्र में कंचनपुर के टिकरापारा निवासी मंगलू धनवार (58) खेती करता था। शाम करीब 5 बजे मंगलू और उसकी बेटी दिव्या दोनों साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनके बीच विवाद शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ी, दिव्या ने पत्थर और डंडे से मंगलू के सिर पर कई वार कर दिए। मंगलू की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद दिव्या ने आंगन में गड्ढा खोकर पिता का शव दफना दिया।
सोमवार को पड़ोस में रहने वाली वृद्ध महिला ने मंगलू को नहीं देखा। उसके घर में भी कोई नहीं था। इस पर महिला ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। आंगन में गड्ढा और मिट्टी ताजी होने के कारण संदेह के आधार पर खुदाई की गई, तो चादर में लिपटा मंगलू का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपी दिव्या की तलाश की जा रही है।