April 16, 2025

रिटायर्ड डीजी ने खुद को गोली से उड़ाया, सुसाइड नोट में कहा- कोई जिम्मेदार नहीं

DG-UP
FacebookTwitterWhatsappInstagram

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में रिटायर्ड डीजी दिनेश शर्मा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उन्होंने कहा कि मैं अब जीना नहीं चाहता हूं। इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने आत्महत्या कर ली।

उन्होंने लखनऊ के गोमती नगर के विशाल खंड दो के घर में खुद को गोली मारी।

बताया जा रहा है कि अफसर ने खुद की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारी है. घटना गोमती नगर के विशाल खंड की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी की जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर आएगी और साक्ष्य को इकट्ठा करेगी.

खून से लथपथ बेसुध हाल में गिरे पड़े थे अफसर
बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो अफसर खून से लथपथ बेसुध हाल में गिरे पड़े थे. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वैसे तो गोली लगने से अफसर की मौत हुई है, लेकिन मौत की असली वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version