‘धूम’ स्टाइल में चोरी : ट्रैक्टर को कंटेनर में लाद कर ले गए यूपी, पकड़े गए 4 आरोपी, एक आगरा से गिरफ्तार
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के एक ऐसे मामले का पर्दाफाश किया हैं। जिसमें आरोपी कथित रूप से हिंदी फिल्म धूम देखकर चोरी का तरकीब अपनाए। आरोपियों ने एक ट्रैक्टर चोरी की और उसे धूम स्टाइल में ही कंटेनकर में लादकर उत्तर प्रदेश के आगरा ले गए, जहां उन्होंने ट्रैक्टर बेच दी। बीते जून से पुलिस ने इस मामले की जांच की, जिसमें 8 सितंबर को सफलता मिली। पुलिस ने मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। साथ ही चोरी की ट्रैक्टर को भी बरामद कर लिया है। इन चोरों से और भी मामले उजागर होने के आसार हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक 14-15 जून की दरमियानी रात नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम मुरता से ट्रैक्टर चोरी किया गया था. चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है, जिसमें ट्रैक्टर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही चोरी का ट्रैक्टर लेने वाले खरीदार को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा जिस कंटेनर गाड़ी में ट्रैक्टर को ले जाया गया था, उसे भी जब्त कर लिया गया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि धूम फिल्म देखकर ही उन्हें कंटेनर में ट्रैक्टर छिपाने का आइडिया मिला।
दरअसल पूरा मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुरता का है। जहां 14-15 जून की दरमियानी रात भूपेंद्र साहू के घर से आधीरात महेंद्रा ट्रैक्टर चोरी हो गया. जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी ने नवागढ़ थाने में दर्ज कराई थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने शैलेंद्र रात्रे पिता पदुमलाल रात्रे निवासी 33 वर्ष मगरपारा बिलासपुर, डाकेश्वर मिरी बिलासपुर एवम गणेश टंडन को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ट्रैक्टर आगरा उत्तरप्रदेश निवासी बबलू उस्मानी को बेच दिया है, जिसके बाद नवागढ़ पुलिस टीम आगरा जाकर आरोपी बबलू उस्मानी को मोबाइल लोकेशन के आधार पर शारदा विहार बोंदला आगरा से गिरफ्तार किया है।