November 15, 2024

ग्राहक सेवा केंद्र के मालिक पर हथोड़े से हमला कर नकदी की लुट 

०० फाफाडीह चौक पर स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में हुई लुट की घटना, पूरी घटना कैमरे में कैद

रायपुर| रायपुर शहर में भाजपा के विरोध प्रदर्शन की वजह से चप्पे-चप्पे पर पुलिस है। मगर इसके बाद भी एक लुटेरा दिन के उजाले में कांड करके भाग गया। एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर आरोपी ने कैश लूटा और केंद्र के मालिक का सिर हथौड़ा मारकर फोड़ दिया। अब शहर के गंज थाने की पुलिस इसे ढूंढ रही है।

फाफाडीह चौक पर स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के मालिक याला प्रकाश पर यह हमला हुआ है। हमला किसने किया ये साफ नहीं हो सका है। एक अनजान शख्स सीसीटीवी कैमरे में जरूर कैद हुआ है। इस फुटेज के आधार पर पुलिस इसकी तलाश कर रही है। घटना मंगलवार शाम की है। लुटेरा याला की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचा था। याला एसबीआई के ग्राहकों के पैसे ट्रांसफर करने का काम किया करता था, यहां फोटो कॉपी और स्टेशनरी से जुड़ा काम भी किया करता था। ग्राहक बनकर आए लुटेरे ने पहले तो फोटोकॉपी करवाई। इसके बाद अपने बैग से हथौड़ा निकालकर तीन बार जोर-जोर से याला के सिर पर दे मारा। याला वहीं बेहोश हो गया और लूटेरा कैश लेकर भाग गया।

कुछ देर बाद पड़ोस के दुकानदाराें की नजर पड़ी तो उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। परिजनों को खबर दी गई। खबर पाकर याला का भाई रेलवे कर्मी वायराज अस्पताल पहुंचा। वायराज ने बताया है कि याला बात कर पाने की हालत में नहीं है। उसके सिर पर गंभीर चोट है उसका इलाज चल रहा है, दुकान से कितना कैश लूटा गया है वही बता पाएगा। हमने पुलिस काे खबर दी है। अब गंज थाने की पुलिस ने इस मामले में अनजान शख्स के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया है।

error: Content is protected !!