January 10, 2025

CG : कार से 2.22 लाख पार; गाड़ी खड़ी कर भोजन करने गया व्यापारी, पलक झपकते बैग पार, CCTV में कैद हुआ चोर

KWD

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रायपुर के एक व्यापारी की कार से दिनदहाड़े 2 लाख 22 हजार रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय हुई जब व्यापारी अपने ग्राहक दुकानदारों से लिए गए पैसों को कार में रखकर खाना खाने भोजनालय गया था। लौटने पर व्यापारी ने पाया कि उनकी कार से बैग गायब था।

चोरी की यह घटना होटल के CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। व्यापारी ने इस मामले की रिपोर्ट कवर्धा कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस को CCTV फुटेज से सुराग मिल गया है और वें चोर की तलाश में जुटे हैं

error: Content is protected !!