December 24, 2024

45 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ बरामद, सात गिरफ्तार

ncb

नई दिल्ली।  नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सात लोगों की गिरफ्तारी और 48 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त कर हेरोइन तस्करी के एक गिरोह का रविवार को भंडाफोड़ करने का दावा किया है। 

एनसीबी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में एक अफ्रीकी व्यक्ति और म्यांमार की एक महिला भी शामिल है.

एनसीबी के उप निदेशक (अभियान) के पी एस मल्होत्रा ने एक बयान में कहा, ‘सीमित संख्या में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के मद्देनजर गिरोह अंतरराष्ट्रीय कूरियर मार्ग का इस्तेमाल कर रहा था.’

यह अभियान इस महीने के प्रारंभ में शुरू किया गया था. इसके तहत दिल्ली में एक कूरियर सेवा से करीब 970 ग्राम हेरोइन का पार्सल जब्त किया गया, जिसे दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था.

मल्होत्रा ने बताया कि इसके बाद ब्यूरो ने भारतीय नागरिकों वाहिद, मोहसिन, शाहजहां, हनीफ और मुन्नसीर को दिल्ली के महिपालपुर स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया.

उनसे पूछताछ के बाद करीब 980 ग्राम का एक और पार्सल बरामद किया गया

बाद में, इस सिलसिले में म्यांमार की एक महिला और एक अफ्रीकी व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया.

एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 48 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version