April 7, 2025

महाराष्ट्र में बवाल : दो गुटों के बीच पथराव, मंत्री के परिवार को ले जा रही गाड़ी के हॉर्न बजाने पर हुआ विवाद

mh
FacebookTwitterWhatsappInstagram

जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव में दो गुटों के बीच पथराव का मामला सामने आया है. शिवसेना के मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को ले जा रहे वाहन की ओर से हॉर्न बजाने को लेकर दो गुटों के बीच तनाव बढ़ गया. जानकारी के अनुसार, जलगांव जिले के पलाधी गांव में मंगलवार की रात को पथराव और आगजनी की घटना हुई.

यह विवाद तब शुरू हुआ जब मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को ले जा रहे वाहन के चालक ने हॉर्न बजाया, जिससे लोग नाराज हो गए. इसके बाद ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई. गुस्साई भीड़ ने पथराव किया और दुकानों और वाहनों में आग लगा दी. जलगांव के कई इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने करीब 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है.

आज शाम तक कर्फ्यू लागू
जलगांव एएसपी कविता नेरकर ने बताया, इलाके में शांति बनी रहे इसलिए गांव में बुधवार की शाम तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. गांववालों से अपील है कि कानून के खिलाफ न जाएं शांति बनाएं रखें. उन्होंने कहा, मंगलवार की रात धारण गांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पर्दा गांव में दो गुटों के बीच मामूली विवाद पर झगड़ा हुआ, जिसमें कुछ दुकानों में आग लगा दी गई.

उन्होंने बताया इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. इस मामले में अज्ञात 20 से 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

वहीं पिछले महीने परभणी शहर में कलेक्टर कार्यालय के सामने बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति के सामने रखी संविधान की प्रति को तोड़ने के बाद भड़क गई थी. इसके बाद परभणी में हिंसा ने आक्रामक रूप ले लिया. प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह पत्थर फेंके. सड़क पर दुकानें और कारें भी जलाईं गईं.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version