December 26, 2024

शाहरुख खान को सैफ अली खान ने मारी चाकू, बीवी से छेड़छाड़ का आरोप

Chaku-bazi

बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सरकंडा थाना क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब मामले सामने आया है. यहां शाहरुख खान और फैजल खान आपस में बात कर रहे थे, तभी सैफ अली खान ने शाहरुख खान पर चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है, शाहरुख खान सैफ अली खान की बीवी पर गलत निगाह रखता था। 

मामला बिलासपुर के सरकंडा थाने का है. यहां मुरूम खदान सरकंडा का रहने वाला एक शख्स शाहरुख खान सब्जी खरीदने अशोक नगर आया था. जहां वो अपने दोस्त फैजल खान से बात कर रहा था. इसी दौरान मुरूम खदान का ही रहने वाला सैफ अली खान शाहरुख खान के पास आया आया और कहने लगा कि ‘तुम मेरी बीवी को गलत निगाह से देखते हो’. इसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौज होने लगी. इस दौरान अपने पास रखे चाकू से सैफ ने शाहरुख के पेट पर वार कर दिया.

सैफ के हमले में शाहरुख गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद आसपास के लोग घायल साहरुख को लेकर सरकंडा थाना पहुंचे. जहां से थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने शाहरुख खान की हालत को देखते हुए तुरंत थाने की गाड़ी से अस्पताल भेजा. थाना प्रभारी ने पूरे मामले की जानकारी अपने आला अधिकारियों को दी. जिसके बाद आरोपी सैफ अली खान की तलाश शुरू की गई, लेकिन वो वहां से फरार हो चुका था.

बाद में मुखबिर से सूचना मिली की सैफ अली खान खमतराई के खंडहरनुमा मकान में छिपा है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच घेराबंदी कर सैफ अली खान को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस ने वारदात में उपयोग चाकू को भी बरामद कर लिया है. 

error: Content is protected !!