December 23, 2024

Saja Violence : बिरनपुर गांव में 2 और लोगों की लाश मिली, पुलिस फोर्स अलर्ट

bemetara-2-1

रायपुर/बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिलान्तर्गत साजा विधानसभा के हिंसाग्रस्त क्षेत्र बिरनपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बिरनपुर गांव में 2 लोगों की लाश मिली है. बिरनपुर गांव में ये तीसरी वारदात है। लाश मिलने से गांव में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों मृत युवक एक ही समुदाय के हैं।

बताया जा रहा है कि दोनों लाशों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। शवों को बेमेतरा जिला अस्पताल पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं गांव में वारदात के बाद पुलिस फोर्स अलर्ट मोड में है. पुलिस लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है।

बता दें कि बेमेतरा के बिरनपुर में बच्चों की लड़ाई मामले में गांव से अब तक 3 लाशें निकल चुकी हैं। 2 लोगों की और लाश मिलने के बाद गांव में खौफ का माहौल है। सांप्रदायिक हिंसा में भुनेश्वर साहू नाम की मौत हो गई थी, जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया. इस दौरान बेमेतरा के बिरनपुर में उपद्रवियों ने एक मकान को आग के हवाले कर दिया।

error: Content is protected !!