November 23, 2024

संबित पात्रा पेशी से फिर भागे : बीमार बता जताई असमर्थता, सोशल मीडिया पर डाला था आपत्तिजनक पोस्ट

रायपुर।  भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ने डिस्चार्ज कर दिया है।  अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने रायपुर पुलिस के सामने पेश होने में एक बार फिर अपनी असमर्थता जाहिर की है।  उन्होंने इसकी वजह खुद का कोरोना से पीड़ित होना बताया है।  सोमवार को उन्हें रायपुर पुलिस के सामने जांच के लिए उपस्थित होना था।  सूत्रों के मुताबिक संबित पात्रा ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को भेजी है, जो मई के आखिरी हफ्ते की है।  ये रिपोर्ट उनके कोरोना से पीड़ित होने की पुष्टि करता है।  संबित पात्रा को 28 मई को कोरोना के लक्षण मिलने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

गौरतलब है कि 8 जून को संबित पात्रा को रायपुर पुलिस के सामने पेश होना था. ये लगातार तीसरा मौका है, जब पुलिस के बुलावे पर संबित रायपुर नहीं पहुंच पाए. इससे पहले उन्हें 19 मई और 2 जून को भी तलब किया गया था. बता दें कि संबित ने सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी. जिसके खिलाफ 12 मई को यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।  

संबित पात्रा के खिलाफ नफरत फैलाने का मामला दर्ज हुआ है. बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर संबित पात्रा को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें रविवार की रात को 10 दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. उन्हें दस दिन तक घर में भी आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version