December 24, 2024

MP : 20 लाख की FD और लाखों की जूलरी, बैंक का चौकीदार ही निकला चोर, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

CHOR

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के बुढार स्थित यूनियन बैंक के लाकर से SECL के रिटायर्ड कमर्चारी की जूलरी और 20 लाख की एफडी गायब हो गई थी। मामला कुछ दिनों पहले का ही है। इसमें पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया है कि चौकीदार ही चोर निकला। पुलिस ने बैंक के हाउस कीपर को गिरफ्तार किया है। उसके साथ के अन्य बैंककर्मी अभी भी फरार हैं।

दरअसल, शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र में स्थित यूनियन बैंक में SECL के रिटायर्ड कर्मचारी कमलदास पनिका का खाता है। उसी में कमलदास ने अपनी बेटी के नाम से एक लॉकर भी ले रखा था, जिसमें उन्होंने जेवरात सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ 10-10 लाख की दो एफडी भी जमा की थी। वह जूलरी और एफडी कुछ दिनों पहले लॉकर से गायब हो गई थी।

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बैंक के हाउस कीपर प्रकाश रावत को शक के आधार पर गिरफ्तार किया था। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सब कुछ उगल दिया। उसने बताया कि बड़े ही शातिर तरीके से उनके लॉकर में रखे जूलरी और 20 लाख की एफडी को हड़पा था। उसने फर्जी सिग्नेचर करके लाखों की जूलरी और एफडी निकाल ली थी। उस पैसों से वह महंगे मोबाइल, महंगी बाइकें व महंगे जूते- कपड़े खरीद कर अपने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी कर रहा था। प्रकाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में उसका साथ देने वाले बैंक के अधिकारी फरार हैं।

आपको बता दें जनरपट ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। यूनियन बैंक के लॉकर से पहले भी बुढार के व्यापारी बल्लू विशदासनी के लॉकर से भी 20 लाख के जेवरात गायब होने की शिकायत हुई थी। बाबू लाल चौधरी नामक उपभोक्ता के खाते से पैसा गायब होने का मामला भी सामने आया था।

इस पूरे मामले में बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि कमलदास पनिका की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। बैंक के लॉकर से एफडी एवं जेवरात गायब करने वाले बैंक के कर्मचारी प्रकाश रावत को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके अन्य साथी अभी भी फरार हैं।

error: Content is protected !!