December 23, 2024

डॉक्टर लिखी गाड़ियों में फॉलो पायलट के साथ तस्करी : कार से 32 लाख का गांजा बरामद, पांच गिरफ्तार

Untitled

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 80 किलो गांजा बरामद किया गया है। गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस ने महासमुंद से 135 किलोमीटर तक पीछा किया, तब जाकर तस्करों को पकड़ा गया। इनमें से एक तस्कर पहले गांजे की पुड़िया बनाकर बेचता था और धीरे-धीरे वह बड़ा तस्कर बन गया। पुलिस ने दो कार सवार पांच आरोपियों से 32 लाख रुपए कीमत की 80 किलो गांजा बरामद किया है। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।

सिटी कोतवाली सीएसपी कोतवाली पूजा कुमार ने बताया कि सायबर एंड एंटी क्राइम यूनिट (ACCU) की टीम को सूचना मिली कि कोनी क्षेत्र के ग्राम जलसो में रहने वाला संतोष वर्मा नशेड़ियों को पुड़िया में गांजा बेचता था। लेकिन अब उसका स्टेटस बदल गया है और वह बड़े पैमाने पर बाहर से गांजा लाकर आसपास के इलाकों में खपाता है। वह ग्रामीण क्षेत्रों में भी गांजा सप्ताई करता है। इस खबर पर टीम ने एसपी संतोष कुमार से मार्गदर्शन लेकर संतोष वर्मा की गतिविधियों पर नजर रखने लगी। मंगलवार को पुलिस को जानकारी मिली कि संतोष ने ओडिशा से गांजा की बड़ी खेप मंगाई है, जिसे रायपुर से दो कार में कुछ लोग लेकर कोनी क्षेत्र के ग्राम जलसो पहुंच रहे हैं।

जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम अलर्ट हो गई और 48 घंटे से संतोष की गतिविधियों की जानकारी जुटाती रही। इसके साथ ही पुलिस ने गांजा तस्करों की जानकारी जुटाकर महासमुंद से ही उनका पीछा करना शुरू कर दिया। ताकि, तस्कर अपना रास्ता न बदल दे। महासमुंद से दो कार सवार तस्करों का पीछा करते आई पुलिस ने कोनी क्षेत्र के जलसो पहुंचते ही टीम को सूचना दी। तब ACCU और कोनी पुलिस की टीम ने जलसो के धुरीभाठा में घेराबंदी कर कार सवार युवकों को दबोच लिया। कुछ ही देर में संतोष भी वहां पहुंच गया, जिसे भी पुलिस पकड़कर थाने ले आई। कार की तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से अलग-अलग पैकेट्स में रखे करीब 80 किलो गांजा बरामद किया।

आरोपी संतोष वर्मा पूर्व में गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर लोगों को बेचा करता था। पुलिस ने पहले भी उसे गांजा बेचते गिरफ्तार किया था। वह कोरोनाकाल के पहले तक पुड़िया बनाकर गांजा बेचता था। फिर बाद में वह बड़े पैमाने पर तस्करी करने लगा और कुछ ही दिन में उसका स्टेटस बदल गया। इस कार्रवाई में डीएसपी व थाना प्रभारी कोनी नुपुर उपाध्याय, ACCU के एसआई अजय वारे, शंकरगिरी गोस्वामी, एएसआई भरत राठौर, सुरेन्द्र तिवारी, हवलदार बलबीर सिंह, देवमन पुहुप, विष्णु साहू, आरक्षक सरफराज खान, तरुण केशरवानी, आशीष राठौर, सत्या पाटले सहित अन्य शामिल रहे।

आरोपी इतने शातिर थे कि जिस गाड़ी में गांजा तस्करी कर रहे थे उसमें डॉक्टर लिखा हुआ था। इसके साथ ही कार के आगे-आगे एक फॉलो पायलट की तरह दूसरी कार भी चल रही थी। ताकि पुलिस के पकड़े जाने की स्थिति में तस्कर गांजा से भरी कार को छोड़कर दूसरी कार में भाग सके। पकड़े गए आरोपियों में रायपुर के सुनील रेड्डी उर्फ गुड्डू (30) बेमेतरा के ताजुराम साहू (30) रायपुर निवासी संजय डहरिया (40), रायपुर के ही पिकन मंडल उर्फ हर्ष (29) और कोनी के जलसो निवासी संतोष कुमार वर्मा (45) शामिल हैं।

error: Content is protected !!