April 14, 2025

पुलिस अफसर का बेटा निकला जुआरी : 7 पकड़ाए, 42 हजार से ज्यादा जब्त

17_16
FacebookTwitterWhatsappInstagram

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर से लगे आसना के जंगल में पुलिस ने दबिश देकर 7 जुआरियों को पकड़ लिया है। वहीं फड़ से 42690 रुपए भी पुलिस ने बरामद किए हैं। इसके अलावा मौके से 5 बाइक और 7 मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। 

आरोपियों में एक पुलिस लाइन में तैनात अफसर बीएस नेगी का बेटा अभिषेक नेगी भी शामिल है। बताया जाता है कि आरोपी आसना जंगल में जुआ खेल रहे थे।

अभिषेक के अलावा फॉरेस्ट कॉलोनी के मनीराम मौर्य, उलनार के मंथन पुजारी, समुंद चौक के पवन त्रिपाठी, हाटकचोरा के अंकित पटवा, नयामुंडा के संदीप सिंह, 5वीं बटालियन के वेदकुमार धनकर भी शामिल रहे। कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, एसआई पीयूष बघेल, आरक्षक बबलू ठाकुर, प्रकाश नायक, रवि ठाकुर, रवि सरदार, दीपक कुमार मौजूद थे।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version