December 30, 2024

खेल अधिकारी के बेटे ने शूटिंग अकादमी में खुद को मारी गोली, हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

Screenshot_20

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित एक शूटिंग अकादमी में दुखद घटना घटी है. रविवार शाम को एक खिलाड़ी ने अपनी ट्रेनिंग गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बता दें कि मृतक के पिता अशोक नगर के जिला खेल अधिकारी हैं और युवक पिछले दो साल से इसी अकादमी में ट्रेनिंग कर रहा था. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शूटिंग अकादमी में खुद को मारी गोली
दरअसल, अशोक नगर निवासी खिलाड़ी यथार्थ रघुवंशी ने रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे शूटिंग अकादमी में ट्रेनिंग शॉट गन से खुद को गोली मार ली. वह पिछले 2 साल से अकादमी में प्रैक्टिस कर रहा था. फिलहाल आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है. क्योंकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस जांच में जुटी है.

error: Content is protected !!