January 5, 2025

CM के गृह जिला में दरोगा की दादागिरी, महिला अधिकारी को थप्पड़ मारने पर SP ने किया निलंबित

Untitled

सीहोर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिला सीहोर में टीआई द्वारा महिला तहसीलदार को जान से मारने की धमकी देने पर बड़ी कार्रवाई की गई है। दतिया एसपी अमर सिंह राठौड़ ने सेवढ़ा टीआई शिशिर दास और ड्राइवर पुलिस आरक्षक विपिन यादव को निलंबित कर दिया है। 

आरोप है कि दतिया जिले के शिशिर दास ने सीहोर जाकर यहां राजस्व विभाग की महिला अधिकारी और नायब तहसीलदार को जबरन घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में महिला अधिकारी ने दतिया एसपी को लिखित शिकायत की थी कि टीआई उनके घर में घुस आए और उन्हें थप्पड़ मारा। 

दतिया जिले के सेवढ़ा टीआई शिशिर दास और ड्राइवर पुलिस आरक्षक विपिन यादव को एसपी अमन सिंह राठौड़ ने निलंबित कर दिया है। सीहोर में एक महिला अधिकारी द्वारा एफआईआर कराने के चलते दतिया एसपी ने निलंबित किया है। नायब तहसीलदार ने दतिया एसपी को टीआई की अभद्रता और जान से मारने की धमकी को लेकर शिकायत की थी। शिकायत में महिला अधिकारी ने टीआई द्वारा थप्पड़ मारने की बात भी कही थी। 

आरोप है कि टीआई द्वारा बार-बार महिला अधिकारी को परेशान किया जा रहा है और दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। 2 माह पहले भी नायब तहसीलदार ने दतिया एसपी से टीआई की शिकायत की थी, लेकिन इस मामले में कार्यवाही नहीं हुई। वहीं इस मामले में सीहोर एसपी ने भी दतिया एसपी को सूचना दी थी। महिला की सुरक्षा को देखते हुए उनके घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है।

error: Content is protected !!