December 12, 2024

MP : स्टेट GST डिप्टी कमिश्नर की संदिग्ध हालात में मौत, SP ऑफिस के सामने मिली डेडबॉडी

GWALIYAR

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्टेट GST डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। रोहित गिरवाल का शव पुलिस अधीक्षक (एसपी) ऑफिस के ठीक सामने मिला है। पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मी ने संदेह होने पर कार का दरवाजा खोला तो रोहित गिरवाल को मृत पाया। सूचना मिलने पर स्टेट GST डिपार्टमेंट के अधिकारी और परिवारजन मौके पर पहुंचे।

मौत की वजह अभी साफ नहीं

मिली जानकारी के अनुसार, रोहित गिरवाल ग्वालियर सर्कल-01 में पदस्थ थे। हत्या या अन्य किसी कारण से डिप्टी कमिश्नर की मौत हुई इसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि रोहित गिरवाल को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह का खुलासा हो सकेगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version