January 10, 2025

राजनांदगांव : छात्रा से स्कूल में रेप; आरोपी शिक्षक को ग्रामीणों ने धुना फिर किया पुलिस के हवाले

rape-feature-656

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में गुरु-शिष्या के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना राजनांदगांव से सामने आई है. यहां एक स्कूल में शिक्षक पर छात्रा से रेप का आरोप लगा है. वारदात की सूचना पर तो ग्रामीणों ने शिक्षक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. हालांकि डीईओ एचआर सोम का कहना है कि उन्हें इस मामले में केवल छेड़छाड़ की शिकायत मिली है.

दरअसल पूरा मामला राजनांदगांव के एक क्षेत्र का है. सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक दुर्गेश यादव पर नाबालिग से रेप करने का आरोप लगा है. आरोप है कि शिक्षक ने नाबालिग छात्रा को गाइड देने के बहाने स्कूल बुलाया. वहां उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की. गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने पहले तो शिक्षक की पिटाई की. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने इस वारदात में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.

पूरे मामले में शिक्षा विभाग कुछ भी साफ कहने से बच रहा रहा है. डीईओ एचआर सोम का कहना है कि उन्हें केवल छेड़छाड़ की शिकायत मिली है. आगे की जानकारी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.  

error: Content is protected !!