April 2, 2025

स्टंटबाज का कटा चालान : कार में स्टंट करते बनाया रील्स, ट्रैफिक पुलिस ने थमाया चालान, देखें VIDEO…

BSP-CAR
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में एक रईसजादे को कार में स्टंट करते रील्स बनाना महंगा पड़ गया. वीडियो के वायरल होते ही एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने 10 हजार रुपए का चालान काटकर कार्रवाई की है. पुलिस अनूप के खिलाफ कार्रवाई कर उसके दोस्तों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

दरअसल कार में स्टंट करते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसकी जानकारी एसपी संतोष सिंह को हुई, तो उन्होंने इसके जांच के निर्देश दिए. ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी नंबर CG-10 BK 9153 के मालिक तिफरा के विद्युत नगर निवासी अनुप डेविड को तलब किया. वह कार लेकर रविवार को ट्रैफिक थाने पहुंचा. उसकी कार में ब्लैक फिल्म भी लगी थी, जिसे थाने में ही उतरवाया गया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 9 हजार 800 रुपए का चालान काटा गया. साथ ही युवक को नियमों का उल्लंघन नहीं करने की समझाइश भी दी गई.

पुलिस ने अनूप से पूछताछ की तो उसने बताया कि, दो दिन पहले वह अपने दोस्तों के साथ बिलासपुर-कोटा रोड घूमने गया था. इस दौरान कार की खिड़की से बाहर निकलकर वह स्टंट कर रहा था. दूसरी कार में उसका दोस्त भी इसी तरह से स्टंट कर रहा था और रील्स बना रहा था. जिसे उन्हें ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था. बहरहाल मामले में पुलिस अनूप के खिलाफ कार्रवाई कर उसके दोस्तों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version