December 28, 2024

सुकमा : तीन इनामी सहित पांच नक्सलियों ने किया सरेंडर

naxali

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में  3 इनामी समेत 5 नक्सलियों ने एसपी शलभ सिन्हा के सामने सरेंडर कर दिया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है. दो नक्सलियों पर 5 लाख का इनाम था वहीं एक नक्सली पर 2 लाख का इनाम था. सरेंडर करने वाली महिला नक्सली पर पांच लाख का इनाम घोषित था. सभी नक्सलियों पर बुरकापाल जैसी कई बड़ी वारदातों में शामिल होने का आरोप है। 

नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों की ओर से लगातार सर्चिंग जारी है. सुरक्षाबलों के एंटी नक्सल ऑपरेशन ने नक्सलियों को बैकफुट पर ला दिया है. इसी वजह से बड़ी संख्या में नक्सली सरेंडर कर रहे हैं.  

error: Content is protected !!